(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):भारतीय टीम को आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. दोनों टीमें ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान को पस्त करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को हराया था। नीदरलैंड की टीम अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। यह दूसरा मैच थोड़ी कमजोर टीम से जरूर होगा, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रन से पराजित किया था।