IND vs NZ: भारत के सामने जीत के लिए 244 रन का लक्ष्य, पूरी टीम 49 ओवर में सिमटी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे आज माउंट माउनगानुई में खेल रही है। भारतीय टीम पांच वनडे की सीरीज में 2-0से आगे है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद रॉस टेलर ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो काफी धीमा खेले। रॉस टेलर ने 93 रन बनाए 106 गेंद पर। 49 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 243 रन बनाकर सिमट गई। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 244 रन बनाने हैं। रन रेट चाहिए प्रति ओवर 4.95 रन का। MS Dhoni इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। टीम इंडिया ने पिछला मैच इसी मैदान पर जीता था। ऐसे में उसकी कोशिश तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। टीम इंडिया यदि ऐसा करने में सफल रही तो वह न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करना चाहेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 1976 से द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। उसकी यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। इसमें वह अब तक सिर्फ एक सीरीज जीत पाई है। टीम इंडिया ने मार्च 2009 में पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। उस सीरीज का चौथा वनडे 

Comments (0)
Add Comment