IND vs PAK Match 2023: 1 घंटे तक हुई बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है, कोलंबो में हो रही बारिश ने फिर से मैच का मजा खराब कर दिया है

न्यूज़लाइवनाउ  –  कोलंबो में हो रही बारिश ने फिर से मैच का मजा खराब कर दिया है. मैच तीन बजे शुरू नहीं हो पाएगा. प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में ही बैठे हैं. मैदान पानी से भरा हुआ है.

बारिश रुकने के बाद कवर्स हटाए जा गए हैं. फिलहाल बारिश रूक गई है. लेकिन मैच कब शुरू होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. बारिश ने खेल को बिगाड़ रखा है. लगातार बारिश हो रही है. बीच में 15 मिनट के लिए बारिश थमी थी. लेकिन फिर से बारिश हो रही है. मैच कब शुरू होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

बारिश ने फिर से मैच का मजा किरकरा कर दिया है. मैच तीन बजे शुरू नहीं हो पाया. फिलहाल बारिश हो रही है. मैदान को कवर किया गया है. फिलहाल मैच के होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. भारत को दोपहर तीन बजे अपनी पारी को 24.1 ओवर से आगे बढ़ाना है. लेकिन एक घंटे तक हुई बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है. मैदान पानी से भरा हुआ है. कवर हटाए जा रहे हैं. फिलहाल के लिए मैच शुरू होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.

कोलंबो में हो रही बारिश ने फिर से मैच का मजा खराब कर दिया है. मैच तीन बजे शुरू नहीं हो पाएगा. प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में ही बैठे हैं. मैदान पानी से भरा हुआ है. मैच के समय पर शुरू होने की संभावना नहीं के बराबर रह गई है. कोलंबो में तेज बारिश हो रही है. अचानक हुई बारिश ने मैच के समय पर शुरू होने की संभावना को कम कर दिया है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बना लिए थे. विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं. रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 58 रन बनाए थे. इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी.भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच का आज दूसरा दिन है. यह मैच रविवार को पूरा नहीं हो सका था. इस वजह से आज सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार हैं 

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सोमवार का दिन रिजर्व रखा गया था. रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. एशिया कप 2023 के तीसरे सुपर फोर मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. लेकिन 24.1 ओवरों के बाद मैच रुक गया. रिजर्व डे के दिन भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. 

पाकिस्तान ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. शुभमन ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए. इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. अब मुकाबले की शुरुआत यहीं से होगी. अहम बात यह है कि दोनों टीमें पूरे 50-50 ओवर खेलेंगी.

भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक समस्या यह है कि वे उन्हें आराम नहीं मिल सकेगा. टीम इंडिया लगातार तीन दिनों तक मैच खेलेगे. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद उसे श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर को मुकाबला खेलना है. इस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह से आराम नहीं कर सकेंगे. ऐसे में खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है.

बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसी वजह से सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया. लेकिन इस पर भी बारिश का संकट है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच में भी बारिश हो सकती है.