India: देश में 5G सेवा शुरू, पहले चरण में सुविधा 13 शहरों में, जानिए

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : देश में 1 अक्टूबर से टेलिकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क सर्विस शुरू करने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लांच करेंगे। फिलहाल यह सेवा चुनिंदा जगहों पर ही मिलेगी। पहले चरण में देश के सभी महानगरों समेत 13 शहरों में इसे शुरू किया जाएगा, आगे धीरे-धीरे इसका विस्तार होगा। 4G से बेहतर इस सेवा के इस्तेमाल के लिए आपके स्मार्टफोन का 5G इनेबल्ड होना जरूरी है। 5G को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे, उनके जवाब के लिए जागरण प्राइम ने सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एस पी कोचर, IIT खड़गपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार दत्ता और टेलिकॉम एक्सपर्ट हेमंत उपाध्याय से बात की। आइये जानते हैं 5G नेटवर्क सर्विस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

5जी क्या है?

यह 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। 1G, 2G, 3G और 4G के बाद यह नया वैश्विक वायरलेस मानक है। इसे 4G से 30 गुना तक तेज माना जा रहा है। इसे मशीनों, वस्तुओं और उपकरणों सहित लगभग सभी को और सब कुछ एक साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
जान लें कि आपके फोन में रिमोटली 5G को एक्टिव नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत जानकारी और ओटीपी शेयर न करें। 5G सेवाओं के लिए केवल अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता के आधिकारिक एप पर भरोसा करें। ऐसा कोई भी एप डाउनलोड ना करें जो आपके फोन में 5जी सक्षम करने का वादा करता हो।

स्मार्टफोन यूजर्स को 5G चलाने के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है। एयरटेल और जियो पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि उनके 4G सिम ही 5Gसक्षम हैं। इसलिए, उन स्कैमर्स के झांसे में न आएं जो आपके 4G सिम को 5G में अपग्रेड करने का ऑफर देते हैं।

5G के चक्कर में ना करें ये पांच गलती, इतना महंगा पड़ेगा कि खाता भी खाली हो सकता है
भारत में एक अक्तूबर से 5G नेटवर्क को रोलआउट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान से 5G नेटवर्क लॉन्च करने की घोषणा की। एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने ही चुनिंदा शहरों में 5G रोलआउट शुरू कर दिया है और 2024 तक पूरे देश को कवर करने की संभावना है। हालांकि, घोषणा के कुछ ही दिनों बाद साइबर फ्रॉड भी एक्टिव हो गए हैं। 5G के नाम पर विभिन्न राज्यों के कई यूजर्स धोखाधड़ी के शिकार भी हुए हैं। ऐसे में यह समझना महत्वपूर्ण है कि आप अपने फोन पर 5G सेवाएं कैसे प्राप्त कर सकते हैं और कैसे नहीं प्राप्त कर सकते हैं। 5G से संबंधित फ्रॉड से बचने के लिए ये पांच गलतियां भूल कर भी ना करें। चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में स्कैमर यूजर्स को एसएमएस, व्हाट्सएप और ईमेल पर भेजे गए लिंक के माध्यम से अपने फोन को 5G के लिए अपडेट करने का वादा कर रहे हैं। जबकि ये लिंक मैलवेयर से भरे होते हैं और इसके जरिए स्कैमर आपके निजी डाटा की चोरी करते हैं। आपके सिम कार्ड को 4 जी से 5 जी में अपग्रेड करने के लिए इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।

अभी यह सेवा कितने शहरों में शुरू होगी?
पहले चरण में इसे 13 शहरों में रोल आउट किया जाएगा, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं। कंपनियों का कहना है कि दो साल में पूरे देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी।

Comments (0)
Add Comment