India GDP Growth: भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास तेजी से होता नजर आ रहा है, 2023-24 की दूसरी तिमाही में 7.6% रही GDP

न्यूज़लाइवनाउ – मौजूदा वित्त वर्ष 2023 -24 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के बीच देश की अर्थव्यवस्था ने 7.6 फीसदी के दर से विकास किया है.

आरबीआई ने दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया था. इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान जीडीपी 7.8 फीसदी रही थी. जबकि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 6.2 फीसदी रही थी.

आरबीआई के अनुमान से बेहतर जीडीपी के आंकड़े रहे हैं. आरबीआई ने दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया था. यानि दूसरी तिमाही में आरबीआई के अनुमान से तेज गति से देश की अर्थव्यवस्था ने विकास किया है.

ये भी पढ़े: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 1.65 लाख फ्लैट फंसे, लोगों का 1.18 लाख करोड़ रुपया अटका

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics & Programme Implementation) की ओर से दूसरी तिमाही (2nd Quarter) के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी किया गया है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

India GDP DataIndia GDP GrowthIndia GDP Growth DateIndia Q2 GDP Growth Data