India-Pak Conflicts: भारत ने 4 ब्रह्मोस मिसाइलें पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर गिराई

(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) भारत ने 4 ब्रह्मोस मिसाइलें पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर गिराई जिसके चलते AWACS हुआ तबाह।

AWACS हुआ तबाह

पहलेगम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध पे उतर आए है। भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम के आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिन्दूर को शुरू किया था और हालही में भारत ने 4 ब्रह्मोस मिसाइलें पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर गिराई जिसके चलते AWACS हुआ तबाह जिसका दावा पाकिस्तान के पूर्व अधिकारी एयर मार्शल मसूद अख्तर ने किया।

पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर का कहना है की, “मेरी कुछ लोगों से बात हुई थी। यह 10 मई की सुबह हुआ। उस पर के ऊपर 4 सर्फेस टू सर्फेस ब्रह्मोस मिसाइल आयी थी। सर्फेस टू सर्फेस या एयर टू सर्फेस, ये मुझे नहीं पता। सबसे पहले पायलट दौड़े और अपने जहाजों को सिक्योर करने लगे। मिसाइल भोलारी में डायरेक्ट आकर एक हैंगर पर लगी। जहां पर हमारा AWACS विमान खड़ा था, जो डैमेज हुआ, शहादतें भी हुईं।”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

AWACSBholari airbaseBrahmos missileBreaking newshindi newsIndia-Pak ConflictsInternational newsMasood Akhtarnews live nowOperation SindoorPakistan