(न्यूज़लाइवनाउ-India) अक्षर पटेल टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे मुकाबलों में अब सिर्फ 2 मैच बाकी थे, तभी टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टार अक्षर पटेल के बाहर होने की खबर ने सभी को चौंका दिया।
अक्षर पटेल की जगह 31 वर्षीय शहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टी20 सीरीज का एक मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था।
BCCI ने दी अहम जानकारी
इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जोरदार वापसी की और तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीतकर सीरीज में 2–1 की बढ़त हासिल कर ली। अब सीरीज का अगला मैच बुधवार, 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अहम अपडेट साझा किया है।
BCCI ने जानकारी दी कि अक्षर पटेल की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वह बचे हुए 2 मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अक्षर पटेल अभी भी टीम के साथ लखनऊ में हैं, जहां उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।