परिवार के सामने ही मार डाला मासूम बेटा, घर में घुस कर बोले हत्यारे- मिटा दो इसका वंश

एटा जिले में कुछ लोगों ने घर में घुसकर 7 साल के मासूम को मौत के घाट उतार डाला। मामला जैथरा थाना क्षेत्र के गांव पिपैहरा का है। यहां के रहने वाले रिंकू यादव के सात वर्षीय पुत्र मंयक की बुधवार की रात करीब दो बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के पीछे की वजह पुरानी रंजिस बताई जा रही है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक मासूम की हत्या का मामला सामने आया है। जिसमे एटा जिले में कुछ लोगों ने घर में घुसकर 7 साल के मासूम को मौत के घाट उतार डाला। मामला जैथरा थाना क्षेत्र के गांव पिपैहरा का है। यहां के रहने वाले रिंकू यादव के सात वर्षीय पुत्र मंयक की बुधवार की रात करीब दो बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के पीछे की वजह पुरानी रंजिस बताई जा रही है। इसमें आठ महीने पहले आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। मृतक का चाचा संजू जेल में बंद है। इसी रंजिश में जान का बदला जान से लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के चाचा नीरज कुमार ने भतीजे की हत्या गोली मारकर करने की रिपोर्ट गांव के ही रामबृज उर्फ टेपू, विवेक, बब्लू, विमलेश और अतेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि बुधवार रात भतीजा मयंक अपनी दादी रामवती के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। रात करीब दो बजे आरोपी लोग हाथों में तमंचे लेकर घर में घुस आए। रामबृज ने कहा कि इसके वंश का नाश कर दो और भतीजे के सीने में गाली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोप है कि तीन दिन से आरोपी पक्ष दबंगई दिखा रहा था और महिलाओं के सामने अश्लीलता कर गालीगलौज भी की जा रही थी। पुलिस में शिकायत करने और कोई कार्रवाई न होने की भी बात कही है। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि रंजिश के चलते गोली मारकर बच्चे की हत्या की गई है। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

#murder#UttarPradesh#yogiadityanathcrimepolice