(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एपल के आईफोन को लेकर लोगों में किस कदर दिवानगी है, इसका अंदाजा रूस के एक युवक से लगाया जाता है। दरअसल, रूस के रहने वाले एक युवक ने बाथटब में 1 लाख रूसी रुबल (करीब 1.07 लाख रुपए) के सिक्के भरे और उसे अपने साथ लेकर एपल स्टोर चले गए। जहां उन्होंने इन सिक्कों से iPhone XS का 256 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट खरीदा। PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक, ये युवक अपने साथ न सिर्फ बाथटब में 1.07 लाख रुपए के सिक्के भरकर लाया था बल्कि इसे उठाने के लिए अपने दोस्तों को भी साथ लेकर पहुंचा था।एपल स्टोर के मालिक लुडमिला सेमुशिना ने बताया कि बाथटब में सिक्के भरकर पहुंचे युवक को देखकर हैरानी तो हुई लेकिन उसे वापस नहीं भेजा गया। उन्होंने बताया कि इतने सिक्के गिनने के लिए एक क्लर्क को बैठाया गया था, जिसके बाद उसे 256 जीबी स्टोरेज वाला iPhone XS दिया गया।