न्यूज़लाइवनाउ – इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसका दुबई में आयोजन होने वाला है. ऑक्शन में सभी 10 टीमें 333 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. लेकिन इनमें से 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे. विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट रिजर्व हैं. ऑक्शन की लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं.
IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए दुबई में ऑक्शन का आयोजन हुआ. इस नीलामी में कुल 72 खिलाड़ी बिके. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे महंगे रहे. इन पर टीमों की खास नजर होगी. शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसरंगा, मिचेल स्टार्क, आदिल रशीद और लॉकी फर्ग्यूसन को अच्छी रकम मिल सकती है. टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव भी ऑक्शन में शामिल हैं.
गुजरात के पास 8 खिलाड़ियों के लिए 38.15 करोड़ रुपए हैं
आईपीएल 2024 के इस ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों के लिए 262.95 करोड़ रुपए का बजट है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसके पास कुल 6 स्लॉट हैं. उसे 3 विदेशी खिलाड़ी भी खरीदने हैं. उसके पास 68.6 करोड़ रुपए हैं. दिल्ली कैपिटल्स को 28.95 करोड़ रुपए में 9 खिलाड़ी खरीदने हैं. उसके पास 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट उपलब्ध है. गुजरात के पास 8 खिलाड़ियों के लिए 38.15 करोड़ रुपए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को 12 खिलाड़ी खरीदने हैं. इसके लिए उसके पास 32.7 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. लखनऊ के पास 6 खिलाड़ियों के 13.15 करोड़ रुपया है.
मुंबई इंडियंस में काफी उठापटक हुई है. टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है. उसने हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी है. मुंबई के पास 8 खिलाड़ियों के लिए 17.75 करोड़ रुपए का बजट है. पंजाब को भी 2 विदेशी खिलाड़ियों समेत 8 प्लेयर्स की जगह है. उसके पास 29.1 करोड़ रुपए हैं. आरसीबी के पास 23.25 करोड़ रुपए हैं. उसे 6 खिलाड़ी टीम में शामिल करने हैं. राजस्थान को 8 खिलाड़ियों की जरूरत हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 6 खिलाड़ियों की जरूरत है.
ये भी पढ़े: हैरी ब्रूक ने 5 गेंदों पर 24 रन बना दिए, KKR के स्टार ऑराउंडर पर जमकर बरसे
आईपीएल ऑक्शन का आयोजन पहली बार भारत से बाहर हो रहा है. यह दुबई के कोकाकोला एरिना में आयोजित होगा. इस बार मल्लिका सागर ऑक्शनीर होंगी. वे खिलाड़ियों के नाम और उनका बेस प्राइस बताएंगी. इसके बाद टीमें उन पर बोली लगाएंगी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना ऑक्शन में दिख सकते हैं. वे सोमवार को मॉक ऑक्शन में भी दिखे थे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।