(न्यूज़लाइवनाउ-India) चेन्नई-पंजाब में हो रहे IPL मैच कजे दौरान सट्टेबाजी की खबर सामने आई जिसको देखते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया।
18 रनों से जीत
चेन्नई-पंजाब में हो रहे IPL मैच कजे दौरान सट्टेबाजी की खबर सामने आई जिसको देखते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया। मंगलवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में 18 रनों से जीत हुई।
ये भी पढ़े: Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर बवाल, विधानसभा में हुआ हंगामा
मैच के दौरान पुलिस को दिल्ली में सट्टेबाजी की खबर मिली जिसके चलते पुलिस ने 2 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है की सट्टा नरेला के स्वतंत्र नगर में खेला जा रहा था। पुलिस ने 2 व्यक्तियों के साथ 20 हज़ार नकद और 5 मोबाइल फ़ोन भी जब्त करे। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान की गई जिसमे से एक है रोहित कुमार और दूसरे है तेजिंदर सिंह।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।