Israel-Hamas युद्ध ने प्रवेश करा सातवे दिन में, इजरायली का लगातार हमला गाजा पे जारी है

न्यूज़लाइवनाउ – इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अपने सातवें दिन में प्रवेश कर गया है. इजरायली एयरफोर्स लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रही है. इसकी वजह से वहां के हालात बिगड़ते जा रहे है

1,537 लोगों की मौत हो चुकी है

गाजा के इकलौते पावर प्लांट के बंद होने के बाद अस्पतालों में लोगों का इलाज करना मुश्किल हो गया है. गाजा पर इजरायली एयरस्ट्राइक की वजह से पूरा इलाका मिट्टी की धूल में तब्दील होता जा रहा है. हमास के हमले में इजरायल में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1300 के करीब है, जबकि 3,418 लोग घायल हुए हैं. वहीं, गाजा में इजरायल की एयरस्ट्राइक में 1,537 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6,612 लोग घायल हैं.

इजरायल के भीतर 1500 से ज्यादा हमास के लड़ाकों को भी ढेर किया गया है. अगर वेस्ट बैंक की बात करें, तो वहां अब तक 32 लोगों की जान गई है, जबकि 600 लोग घायल हैं. ऐसा ही कुछ लेबनान में भी जहां 5 लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में इजरायल और फलस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है, इजरायल में 5000 हजार रॉकेट दागे

इजरायल में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं, उसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ऑपरेशन ‘अजय’ की शुरुआत की है. इसका मकसद इजरायल से भारत लौटने को इच्छुक भारतीयों को वापस लाना है. सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि सिर्फ उन्हीं लोगों को वापस लाया जाएगा, जो भारत लौटने को इच्छुक हैं. 212 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 5.54 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई है.

भारत की तरफ से गुरुवार को इजरायल-हमास पर आधिकारिक बयान भी जारी किया गया. बयान में फलस्तीन को लेकर कहा गया, ‘इस संबंध में हमारी नीति दीर्घकालिक और सुसंगत रही है. भारत ने हमेशा इजराइल के साथ सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के अंदर एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फलस्तीन की स्थापना के लिए सीधी वार्ता की बहाली और इसके साथ-साथ इजरायल के साथ शांतिपूर्ण संबंध की वकालत की है. यह रुख यथावत है.’

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Israel-Hamas war