(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नऊ): जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) में शनिवार (8 अक्टूबर) सुबह सीमा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया है. विमान के आकार के इस गुब्बारे पर ‘आई लव पाकिस्तान’ संदेश लिखा था. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने ये जानकारी दी. पीले रंग के गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में ये मैसेज लिखा हुआ था. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है। उसके पास से एक स्टिकी बम, चुंबकीय आईईडी और 20 हजार रुपये बरामद किए गए थे।