न्यूज़लाइवनाउ – किंग ख़ान एक बार फिर बड़े पर्दे पर राज करने आ गए हैं. शाहरुख खान की ‘Jawan’ को सेलेब्स, फैंस और फिल्म क्रिटिक्स द्वारा अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
लोग थिएटर में नाच रहे हैं, तालियां बचा रहे हैं, सीटियां मार रहे हैं और शाहरुख खान पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब रिव्यू इतना धांसू है तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो जबरदस्त होना ही था.फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और कलेक्शन के मामले में शाहरुख खी जवान सबकी बाप निकली है. जैसा की कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म पहले दिन बंपर कलेक्शन करेगी तो ऐसा ही कुछ हुआ है.
शाहरुख ख़ान की ‘जवान’ का बज़ लंबे समय से चला आ रहा था. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं और रिव्यू देखकर लग रहा है कि ये फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है.
लोग थिएटर में नाच रहे हैं, तालियां बचा रहे हैं, सीटियां मार रहे हैं और शाहरुख खान पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब रिव्यू इतना धांसू है तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो जबरदस्त होना ही था.फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और कलेक्शन के मामले में शाहरुख खी जवान सबकी बाप निकली है. जैसा की कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म पहले दिन बंपर कलेक्शन करेगी तो ऐसा ही कुछ हुआ है.
फिल्म ने करीब 120 करोड़ का कलेक्शन किया है
फिल्म ने पहले ही दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान 100 करोड़ के क्लब मं एंट्री कर चुकी है. फिल्म ने करीब 120 करोड़ का कलेक्शन किया है.थिएटर को स्टेडियम में तब्दील करते हुए ‘जवान’ ने दुनियाभर में पहले ही दिन 120 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये भी ऑफिशियल नंबर नहीं हैं. लेकिन कयास है कि फिल्म पहले दिन इतना कमा लेगी.
जवान के रिलीज़ होते ही इसका असर सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 पर दिखाई दे रहा है. हालांकि गदर 2 पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. 27 वें दिन गदर 2 ने सिर्फ 2.80 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ गदर 2 का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 508 करोड़ हो गया है