हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री पद के लिए जयराम ठाकुर के नाम पर लग सकती है मोहर

(न्यूज़ लाइव नाऊ) हिमाचल प्रदेश को आखिरकार बीजेपी के लिए सीएम चेहरा लगभग मिल ही गया है। सूत्रों के अनुसार जयराम ठाकुर के नाम पर सभी की सहमति हो गई है।




लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा होना शेष है। हो सकता है कि ठाकुर जयराम के नाम की घोषणा कल शिमला में पार्टी विधायकों की बैठक में हो। प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद से ही ठाकुर जयराम का नाम इस दौड़ में आगे था। आज जयराम धूमल के घर समीरपुर पहुंचे, करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में उनकी मुलाकात हुई। आज सुबह ही हिमाचल के सभी सांसद पीएम नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे। उसके बाद अमित शाह से पार्टी के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे की मुलाकात हुई। इसके ठीक बाद यह तय हुआ कि कल शिमला में विधायक दल की बैठक होगी उसमें बतौर पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण व नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। संभवतः उसी दौरान जयराम ठाकुर के नाम का ऐलान किया जाए। ठाकुर जयराम सिराज विधानसभा के लोकप्रिय नेता हैं। वो सिराज विधानसभा क्षेत्र से पांचवी बार लगातार ये चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।


#हिमाचल_प्रदेश #मुख्यमंत्री_पद #जयराम_ठाकुर #घोषणा
Comments (0)
Add Comment