(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : वोडाफोन ने जियो को टक्कर देने के लिए 3 नए टैरिफ प्लान्स पेश किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 209, 479 और 529 रुपये हैं। इनके तहत अलग-अलग वैधता के साथ 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा दिया जा रहा है। फिलहाल इन प्लान्स को कुछ चुनिंदा सर्कल में ही पेश किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा। ये प्लान्स जियो को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले प्लान्स को कड़ी टक्कर देंगे।209 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 479 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस दौरान यूजर्स को कुल मिलाकर 126 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 529 रुपये के प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 135 जीबी डाटा दिया जाएगा।डाटा के अलावा इन प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दी जा रही है। इसके लिए 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ता दिया जा रहा है। इसके अलावा वोडाफोन यूजर्स इस वैधता के दौरान 100 यूनिक नंबर्स पर कॉल कर पाएंगे। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं।इन तीनों ही प्लान्स के तहत यूजर्स को वोडाफोन प्ले का प्रीमियम एक्सेस मिलेगा। इस दौरान यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और कंटेंट देखने का मौका मिलेगा जिसमें Eros Now, HOOQ आदि शामिल हैं।जियो के 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की है। वहीं, 349 रुपये में 70 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके अलावा 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है।