J&K:हिजबुल मुजाहिद्दीन का मेंबर पुलिस की गिरफ्त में, 1 पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार (9 नवंबर) को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम में एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा शौकत अहमद लोन को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि लोन के पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम करने वाले लोन को संगठन के कमांडर रियाज नाइकू का करीबी साथी माना जाता है.

वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद गुरुवार (9 नवंबर) को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस का स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अभियान संभाला है. आतंकवादियों को निशाना बनाने से ज्यादा इस अभियान का मकसद ‘एरिया डोमिनेशन’ है ताकि आतंकियों को पनाह न मिले और वे भारी आबादी वाले इलाके में अपना ठिकाना न बना सकें.

इससे पहले बीते 2 नवंबर को सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर के एक बाग में अमेरिका निर्मित एआर – 15एम 4 राइफल के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद एक जांच शुरू की थी. एक खुफिया अधिकारी ने कहा था कि पहली नजर में यह एक ऐसी तस्वीर नजर आती है, जिसमें कंप्यूटर का इस्तेमाल कर कुछ बदलाव किया गया है ‘लेकिन हम इस विषय की जांच कर रहे हैं.’ यह पहला मौका था जब कश्मीर में एक आतंकवादी को एआर – 15एम 4 राइफल के साथ देखा गया, जिसे इराक और अफगानिस्तान युद्ध में अमेरिका सेना व्यापक रूप से इस्तेमाल किया था. कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी ज्यादातर एके असाउल्ट राइफलों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो चीन और रूस निर्मित हैं.

Comments (0)
Add Comment