करीना कपूर अपनी फिल्मे देखना पसंद नहीं करती, एक्ट्रेस ने बताई वजह

न्यूज़लाइवनाउ – करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण 8 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के अब तक के एपिसोड काफी धमाकेदार रहे हैं. अब इसका आने वाला एपिसोड भी खूब मजेदार होने वाला है. शो की अगली गेस्ट करीना कपूर खान और आलिया भट्ट हैं. इस एपिसोड के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. कॉफी विद करण 8 में करीना कपूर ने खुलासा किया है कि वे अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखती है, एक्ट्रेस ने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है, जिसे सुन आलिया भट्ट हैरान रह गईं.

इस शो में करीना कपूर और आलिया भट्ट ने कई मजेदार बाते की हैं. साथ ही बेबो ने इस शो में खुलाया किया है कि वे अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखती हैं. एक्ट्रेस ने इसकी बेहद खास वजह भी बताई है. करीना ने कहा वे फिल्मों में अपने आपको देखकर नर्वेस फील करती हैं इसी वजह से वे अपनी फिल्म नहीं देखती हैं.

ये भी पढ़े: Diwali 2023 का उत्सव बनाने के लिए हुई हीना खान ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘धर्म बदल लो,फिर कुछ भी करो’

करीना कहती हैं कि- “मैं बहुत असहज महसूस करती हूं जब भी अपने आपको फिल्म में देखती हूं. मैंने अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखी है. मुझे लगता है कि मैं ऐसी जगह पर हूं जहां मैं बहुत खुश हूं, बहुत शांत हूं, बहुत तनावमुक्त हूं और सबकुछ अच्छा चल रहा है.ऐसे में मुझे लगता है कि अगर मैं खुद को देखूंगी तो अपने आपको जज करना शुरू कर दूंगी”.

करीना की बात सुन हुईन आलिया हैरान

करीना के बात सुन साथ में बैठी आलिया काफी हैरान हो जाती हैं. उनकी इस बात पर एक्ट्रेस ने उन्हें कहा है कि आप के अंदर काफी कॉन्फिडेंस हैं. बता दें कि, इस एपिसोड में करीना ने अपनी भाभी आलिया भट्ट को भी एक मजेदार एडवाइज दी है. दरअसल, आलिया ने बताया कि उनके और रणबीर कपूर के बीच राहा को लेकर खूब झगड़े होते हैं. हम दोनों इस बात पर लड़ते हैं कि कौन राहा के साथ ज्यादा समय बिताता है. इस पर करीना कपूर दोनों के झगड़े को खत्म कराने की एक सलाह देती हैं. करीना कहती हैं कि ये दूसरे बच्चे पैदा करने का एक संकेत है. ताकि दोनों के पास एक एक हो.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Alia Bhattkareen kapoor khankoffee with karan season 8