(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): महज 2 दिन के अंदर सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या का बदला ले लिया है. पुलवामा के अवंतीपोरा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. दरअसल, दो दिन पहले ही आतंकयों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने 26 फरवरी को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके दो दिन बाद 28 फरवरी को अवंतीपोरा में सेना की आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो आतंकी मारे गए, जिनकी पहचान अकीब मुश्ताक भट और एजाज अहमद भट के तौर पर हुई। कश्मीर पुलिस ने बताया कि अकीब मुश्ताक भट ने ही संजय शर्मा की हत्या की थी।