खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके का कनाडा में हत्या, भारत में था मोस्ट वांटेड।

(न्यूज़लाइवनाउ): कनाडा में एक और खालिस्‍तानी आतंकी की हत्‍या हो गई है। खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया। सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा के विन्निपेग में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह कई अपराधों में वांटेड था और 2017 में पंजाब से जाली पासपोर्ट के जरिए कनाडा भाग गया था। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सुक्खा खालिस्तान समर्थक ताकतों के साथ जुड़ गया था। खुफिया इनपुट के मुताबिक सुक्खा दविंदर बंबीहा गैंग का गैंगस्टर था और पंजाब के मोगा का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि कनाडा के विन्निपेग में अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता में उसकी हत्या हुई है।

दुनेके पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में देविंदर बंबीहा गिरोह को संचालित करता था, फाइनेंस जुटाता था और मजबूत कर रहा था। वह फर्जी पासपोर्ट पर 2017 में कनाडा भाग गया था। उसका झुकाव खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर था, सूत्रों के अनुसार सुक्‍खा दुनेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा था। वह कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डाला का भी करीबी रहा है।

भारत की राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जो बुधवार को 43 गैंगस्टर की जो लिस्ट जारी की थी, उसने सुक्‍खा का भी नाम था। भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। सुक्‍खा दुनेके की हत्या भारत और कनाडा के बीच एक बड़े राजनयिक विवाद के दौरान हुई है, जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया था कि उनकी सरकार के पास “विश्वसनीय आरोप” है, जो भारत सरकार के एजेंटों को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह की हत्या से जोड़ते हैं। जून में कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्‍या हुई थी। हालांकि, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए ‘बेतुका’ बताया है।