किसी का भाई किसी की जान भाईजान टीज़र ट्रेलर अपडेट, सलमान, पूजा, शहनाज़, वेंकटेश

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : फ़िल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये फ़िल्म साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी लेकिन मेकर्स ने एक बड़ी अपडेट भी साझा की थी, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं लंबे वक्त से फैंस भाईजान की इस फ़िल्म का लगातार इंतजार कर रहे हैं इस फ़िल्म में उनके साथ फीमेल लीड में पूजा हेगड़े नजर आएंगी । सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और यह बताने-समझाने, साबित करने के लिए सिर्फ 59 सेकेंड का वक्त ही काफी है। जी हां, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। ठीक 11 बजकर 1 मिनट पर सलमान खान ने इस टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है और 15 मिनट के भीतर इसे 1500 रीट्वीट, 5 हजार लाइक्स और 18 हजार व्यूज मिल गए हैं। खुले लंबे बाल, आंखों पर चश्मा, सिग्नेचर ब्रेसलेट, धुक-धुक करती मोटरबाइक से लद्दाख की वादियों में सलमान की पहली ही झलक धड़कन बढ़ाने के लिए काफी है। हालांकि, 26 अगस्त को इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर सलमान ने फिल्म से अपना यह लुक शेयर कर दिया था। लेकिन इस टीजर वीडियो ने फैंस को दीवाना बना दिया है। भाईजान का स्वैग ऐसा है कि टीजर देखते हुए 59 सेकेंड तक आपका रोम-रोम खिल उठेगा।

सुपरस्टार Salman Khan की इस एक्शन एंटरटेनर का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस शॉर्ट टीजर की रिलीज के साथ ही सलमान ने फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है। फिल्म के टाइटल को लेकर पहले खूब संशय की स्तिथी। पहले इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था, फिर खबर आई कि फिल्म का नाम ‘भाईजान’ है। लेकिन अब शॉर्ट टीजर जारी कर सलमान ने बता दिया है कि फिल्म का फाइनल नाम है Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, यह टाइटल सलमान खान के स्वैग से मैच भी करता है।
इसी साल दिसंबर 2022 में रिलीज होगी फिल्म
टीजर शेयर करते हुए सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है, ‘किसी का भाई किसी की जान।’ सलमान खान पिछले दिनों फिल्म में अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ शूटिंग करने के लिए लद्दाख पहुंचे थे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल भी हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश भी हैं। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने की तैयारी ही नहीं है, बल्कि इसकी स्टारकास्ट भी पैन इंडिया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन है। बताया जा रहा है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ इसी साल 2022 के अंत में रिलीज होगी।

Comments (0)
Add Comment