(न्यूज़ लाइव नाउ – उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर बदलकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। यहां एक जहीर नाम के युवक ने राहुल बनकर हिन्दू युवती से पहले दोस्ती की, फिर अपने प्रेम जाल में फंसाया और दुष्कर्म किया। वहीं युवती ने असलियत सामने आने पर इसका विरोध किया, तब आरोपी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी फेटे हुए धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी बाद में धर्म परिवर्तन करके शादी का दवाब भी बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया है. कानपुर पुलिस आरोपी शख्स से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। आशंका ये जताई जा रही है कि ऐसे कांड के पीछे कोई नेटवर्क हो सकता है। क्योंकि पिछले एक महीने से इस तरह के आधा दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। “यहां एक जहीर नाम के युवक ने राहुल बनकर हिन्दू युवती से पहले दोस्ती की, फिर अपने प्रेम जाल में फंसाया और दुष्कर्म किया। वहीं युवती ने असलियत सामने आने पर इसका विरोध किया, तब आरोपी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी फेटे हुए धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा।”
बता दें कि इस बार कानपुर के पनकी इलाके की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लव जिहाद का शिकार हुई है। लड़की का कहना है कि वह गोविंद नगर की एक फैक्ट्री में काम करती थी, वहीं पर हमीरपुर का रहने वाला जहीर काम करता था। तब उसने अपना नाम राहुल बताया था। दोनों में इसी दौरान पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो जहीर ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दे दी। और जब उसने उससे बात करना बंद कर दिया तो जहीर ने पीड़िता की कुछ अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।