Lady Singham : रोहित शेट्टी ने किया खुलासा कि उनकी अगली फिल्म में ‘लेडी सिंघम’ का रोल कौन निभाएगा

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रोहित शेट्टी को ‘बॉलीवुड की हिट मशीन’ भी कहा जाता है। उन्होंने दर्शकों को एक के बाद एक मनोरंजन से भरपूर हिट फिल्में दी हैं। वह अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर ज्यादा मशहूर हैं। उनकी ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी को लोगों का काफी प्यार मिला है। इन दिनों, वह अपनी आगामी फिल्म ‘सर्कस’ के प्रमोशन में बिजी हैं जिस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म में ‘लेडी सिंघम’ का रोल कौन निभाएगा।

दरअसल, रोहित फिल्म ‘सर्कस’ के गाने ‘करेंट लगा रे’ का प्रमोशन कर रहे थे। मुंबई में हुए इस इवेंट में फिल्म के मेन एक्टर रणबीर सिंह और उनकी पत्नी और कैमियो करने वाली दीपिका पादुकोण भी शरीक हुए थे। इस दौरान ही दिलवाले फेम डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि उनके कॉप यूनिवर्स में किस एक्ट्रेस को मौका मिलेगा।
इसका ऐलान करते हुए ऑल द बेस्ट फेम डायरेक्टर ने कहा- “कहीं ना कहीं तो पता चल ही जाएगा तो मैं अभी बता देता हूं। अगली फिल्म जो हम बना रहे हैं, वो हमारे कॉप यूनिवर्स से है – सिंघम। हर बार मुझसे पूछा जाता था कि लेडी सिंघम कब आएगी। तो मैं आपको बता दूं कि ‘सिंघम अगेन’ में एक लेडी सिंह है।” फिर रोहित पास में खड़ी दीपिका की तरफ इशारा करते हैं जिसे देख रणबीर चौंककर रिएक्शन देते हैं। डायरेक्टर ने आगे बताया कि दीपिका पादुकोण ही लेडी कॉप हैं और वे दोनों अगले साल इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे।

रोहित शेट्टी के मशहूर कॉप यूनिवर्स में सबसे पहले आई थी अजय देवगन की ‘सिंघम’। फिर इसका सीक्वेल आया- ‘सिंघम रिटर्न्स’ जिसमें अजय के साथ करीना कपूर खान ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद, रणबीर सिंह की ‘सिंबा’ और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ भी आ चुकी हैं। गौरतलब है कि इन सारी ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी।

Comments (0)
Add Comment