सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मेल भेजकर दी जान से मारने की धमकी

सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है। शनिवार को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गूंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मुकेश गर्ग की तरफ से ऑफिशियल मेल आईडी पर शनिवार को एक धमकी भरा मेल आता है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है। शनिवार को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गूंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मुकेश गर्ग की तरफ से ऑफिशियल मेल आईडी पर शनिवार को एक धमकी भरा मेल आता है।
मेल में लिखा था, “गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।” मनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने गोल्डी बरार और लोरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 मार्च 2023 को सलमान खान को दोपहर 1:46 मिनट पर mohitgarag<rg6338615@gmail.com से धमकी मिली है। वहीं इससे पहले 22 जून को भी सलमान खान को किसी अनजान व्यक्ति की तरफ से चिट्ठी लिखकर सिद्धू मुसेवाला की तरह मारने की धमकी दी थी, जिसको लेकर शिकायत पहले ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी।

 

#Bollywoodcrimedeathpolice