(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सरकार ने जम्मू के रास्ते पाकिस्तान के साथ होने वाले व्यापार को दो जगहों से बंद कर दिया है। ये फैसला कल से लागू हो जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि 19 अप्रैल से जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर व्यापार को बंद कर दिया गया है। सरकार को खबर मिल रही थी कि एलओसी व्यापार मार्गों से अवैध मादक पदार्थों और नकली मुद्रा आदि की फंडिंग हो रही है, इसलिए ये कदम उठाया गया है।गृह मंत्रालय ने कहा कि एनआईए द्वारा कुछ मामलों की जांच के दौरान यह सामने आया है कि एलओसी से होने वाले व्यापार में कई गड़बडि़यां सामने आई हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि यह व्यापार आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।गृह मंत्रालय ने कहा कि इसलिए जम्मू और कश्मीर में सलामाबाद और चाकण-दा-बाग में एलओसी व्यापार को निलंबित करने का फैसला लिया गया है। इस बीच, विभिन्न एजेंसियों के परामर्श से सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र पर काम किया जा रहा है। एलओसी व्यापार को फिर से खोलने के मुद्दे पर फिर बाद में विचार किया जाएगा।