किसानों के मार्च से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, दिल्ली-नोएडा का यातायात प्रभावित

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उन्हें दिल्ली जाने से रोका गया तो बॉर्डर पर दिन-रात डेरा डालकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।

दिल्ली-नोएडा का यातायात प्रभावित

किसान संगठनों का कृषि सुधारों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च का ऐलान. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से किसानों का मार्च शुरू होगा, दिल्ली-नोएडा का यातायात प्रभावित. नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी प्रदान की गई है

कृषि सुधारों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर आज फिर किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। किसानों के दिल्ली की ओर बड़ी संख्या में बढ़ने से दिल्ली-नोएडा का ट्रैफिक प्रभावित होगा। किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वह दोपहर तक नोएडा के महामाया फ्लाईओवर की तरफ से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। इसके मद्देनजर नोएडा और दिल्ली की पुलिस अलर्ट होने के साथ एडवायजरी भी जारी कर दी है। किसानों का मार्च आज नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से शुरू होगा। इससे दिल्ली-एनसीआर के यातायात पर असर पड़ेगा और कई रास्तों पर रोक रहेगी।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए बॉर्डर्स पर कड़ी सुरक्षा,इसके चलते भारी जाम लगा है। नोएडा-गाजियाबाद के बॉर्डर पर भारी जाम है। उत्तर प्रदेश से किसानों का दिल्ली की ओर मार्च आज से शुरू हो गया है। जिसकी वजह से डीएनडी फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली-यूपी की छिड़ा सीमा पर पुलिस,आरएएफ कर्मी और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं। किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर यह कदम उठाया गया है।

ये भी पढे: भारत के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत, कनाडा द्वारा ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में लगाए गए भारत पे आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के किसानों के आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू होने के कारण नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

delhihindi newsKisan andolanLong jam