मध्य प्रदेश: शिवपुरी जनपद के करेरा का ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष’ उर्फ़ ‘कांची भाई’ गिरफ़्तार।

नॉएडा: पश्चिमी बंगाल में अपराध को अंजाम दे कर फ़रार, कथित आरोपी ‘आनंद गुप्ता’ को पश्चिमी बंगाल पुलिस ने, थाना करेरा पुलिस की सजगता और तेज़ी से उसी के घर से धर दबोचा। इससे पहले कि वो फ़रार होने की सोचता भी, थाना करेरा की पुलिस ने सुबह-सुबह ही उसे, उसी के घर में दबोच लिया। करेरा पुलिस ने अपनी कानूनी कार्यवाही पूरी कर, ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष’ उर्फ़ ‘कांची भाई’ को पश्चिमी बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया।अब एक षडयंत्रकरी अपराधी मानसिकता वाला व्यक्ति ‘आनंद गुप्ता’ पुलिस के कब्ज़े में है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष’ बहुत चालक और अपराधों को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेता था। इसकी हर एक सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे एक बड़ा कारण छिपा रहता था। ये लोगों से सोशल मीडिया के सहारे जुड़ता। सोशल मीडिया से ही ठगी और उगाही के लिए शिकार भी चुनता। लोगों का विश्वास जीतता और उनको फ़ोन करके तरह-तरह से गुमराह करता। नाम ना छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि ये उसे कई बार फोन कर चुका है। लेकिन इससे पहले कि ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष’ की कोई योजना सिरे चढ़ती, उससे पहले ही पश्चिमी बंगाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

POCSO एक्ट के तहत ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘कांची भाई’ को माननीय अदालत के आदेशों पर पश्चिमी बंगाल पुलिस ने गिरफ़्तार किया और मध्य प्रदेश के ज़िला शिवपुरी के ‘करेरा’ से गिरफ्तार कर पश्चिमी बंगाल ले कर आये। हैरानी की बात ये भी है कि खुद को सोशल मीडिया पर हिन्दू प्रचारक जैसी छवि दिखाने वाला उक्त ‘आनंद गुप्ता’ हिन्दू धर्म गुरुओं के विरुद्ध ही लिखता और बोलता है। इसके पीछे इसका क्या मकसद है ये जानना दिलचस्प होगा। साथ ही पोक्सो जैसा अत्यंत गंभीर अपराध, इसकी असलियत को दिखाता है।

उक्त ‘आनंद गुप्ता’ के बारे में ये कथित जानकारी भी है कि ये पहले से ही आपराधिक षडयंत्रों को रचता रहा है। इसने एक अन्य शादीशुदा व्यक्ति पर भी झूठा केस बना कर उसे जेल भिजवा दिया था। उक्त आरोपी इतना चालाक है कि वो अपने आपराधिक चरित्र को सबसे छुपाये रखने का प्रयास करता रहता। करेरा में ‘याना बूटीक’ नाम से ये एक बूटीक चला रहा था। जहाँ अपनी पत्नी व परिवार के साथ रह रहा था। स्वयं को कभी राजनीतिकार बताता, तो कभी धर्म गुरु बताता। स्वयं को धर्म का ठेकेदार बताने के लिए बाक़ायदा दाढ़ी-मूछें बढ़ा कर फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता और आर्टिकल्स भी पोस्ट करता था। फिलहाल ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘कांची भाई’ कानूनी शिकंजे में है।

पुलिस और कानून के सामने बड़े-बड़े अपराधियों की हेकड़ी निकल जाती है। उक्त आरोपी ‘आनंद गुप्ता’ के साथ क्या और लोग भी जुड़े हैं? ये किस तरह के अपराधों में लिप्त हैं? इनका पुरानी हिस्ट्री क्या है? ये सब तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा। फिलहाल आरोपी ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष’ जेल की हवा खा रहा है।

Comments (0)
Add Comment