(न्यूज़लाइवनाउ-Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानों के बाण लगातार चल रहे हैं. इसी कड़ी में दोनों ही दल कुरेद-कुरेद कर पुराने मसलों को चुनावी समर में हथियार बनाकर इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इंदौर क्रमांक चार से राजा मंधवानी को उम्मीदवार बनाया है. उनका कहना है कि बीजेपी इससे घबरा गई है. वहीं सूबे की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर की बात करें तो यहां की विधानसभा चार में कांग्रेस पार्टी ने राजा मंधवानी को उम्मीदवार बनाया है. अब उनको लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी का एक बयान सामने आया है. इस बयान में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान से आए व्यक्ति को कांग्रेस टिकट देती है तो इससे पाकिस्तान का कांग्रेस प्रेम दिखता है, जो अभी खत्म नहीं हुआ है. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप भी लगाए गए. अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी मुखर हो गई है.
उन्हें पाकिस्तान नजर आने लगा
कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता चरण सिंह सपरा और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के प्रत्याशी राजा मंधवानी ने कहा कि इस बार जब क्षेत्र क्रमांक 4 में कांग्रेस ने सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व दिया तो भाजपा ने पूरे समाज को लज्जित करने का षड्यंत्र रचा. क्षेत्र के विधायक ने सिंधी समाज की प्रगती उन्नति में कभी कोई योगदान नहीं दिया, लेकिन जैसे ही समाज का प्रत्याशी उन्हें चुनौती देता हुआ नजर आया तो उन्हें पाकिस्तान नजर आने लगा.
बीजेपी उम्मीदवार ने विकास का कोई काम नहीं किया
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद हुए विभाजन के दर्द को सबसे ज्यादा सिंधी समाज ने सहा है. सिंध प्रांत में बसे हुए सिंधी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में अपने प्रांत को, घर-बार, संपत्ति को छोड़कर अपने वतन भारत में आए. इन नागरिकों के द्वारा भारत में रहकर व्यापार, व्यवसाय, उद्योग का संचालन करते हुए जहां बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दिया जा रहा है तो वहीं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में बीजेपी उम्मीदवार ने विकास का कोई काम नहीं किया. जनता के साथ उनका कोई संवाद नहीं है. उनके कार्यकाल की उपलब्धि अपराधियों को संरक्षण और व्यापारियों से जबरन चंदे की वसूली है. इस स्थिति में जब पहली बार उन्हें चुनौती देने वाला प्रत्याशी सामने आ गया तो वह घबरा रही है. इस घबराहट में उन्हें बार-बार पाकिस्तान की याद आ रही है.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजा मंधवानी ने कहा कि भारत हमारा देश है. हम इस देश के नागरिक हैं. इस देश के लोकतंत्र की हर व्यवस्था में हमारी आस्था और विश्वास है. इस देश की प्रगति में हम अपना समुचित योगदान दे रहे हैं. सिंधी समाज के प्रत्याशी की ओर से दी जा रही चुनौती से घबराकर बीजेपी ने पूरे समाज को लज्जित करने का षड्यंत्र रचा है. आपको बता दें कि इंदौर विधानसभा चार में बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ की पत्नी मालकिन गोद चुनाव लड़ रही हैं, जो पहले भी विधायक रह चुकी हैं और इंदौर शहर की महापौर भी बनाई गई थीं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।