न्यूज़लाइवनाउ – सूत्रों के अनुसार फिल्ममेकर Mahesh Bhatt अपनी पत्नी Soni Razdan के साथ मूवी डेट पर गए थे. दोनों ने मुंबई के एक सिनेमाघर में Shah Rukh Khan की Jawan फिल्म देखी. महेश भट्ट और सोनी राजदान फिल्म जवान देखने के लिए गए थे. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जिसके बाद दोनों को थिएटर से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया. महेशा भट्ट और सोनी राजदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर करके बताया है कि वह कई सालों बाद मूवी डेट पर गए हैं.
सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- शाहरुख खान और जवान दोनों ही कई सालों के बाद हमे मूवी डेटनाइट पर ले गए. कितनी शानदार फिल्म है. दिमाग घूम गया. दिल खुश हो गया एटली सर. शाहरुख खान हर फिल्म के साथ शानदार होते जा रहे हैं. ढेर सारी बधाई.
सोनी राजदान और महेश भट्ट का थिएटर से बाहर आने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पैपराजी ने सोनी और महेश से पूछा कि फिल्म कैसी लगी. इस पर महेश भट्ट ने कहा- ऐसी लगी जैसी पूरे हिंदुस्तान को, पूरी दुनिया को लग रही है. उसके बाद दोनों अपनी कार की तरफ जाने लगते हैं तो पैपराजी उन्हें ढेर लेते हैं. तब महेश भट्ट कैमरामैन को कहते हैं- अरे भाई चल ना.
शाहरुख खान की जवान की बात करें तो फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. मंडे को फिल्म ने अच्छी कमाई की है. जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर नजर आए हैं. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल अपीयरेंस है. दोनों को ही बहुत पसंद किया गया है.