Maiden Pharmaceuticals:गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत WHO की चेतावनी के बाद मेडन फार्मा के कफ सिरफ उत्पादन पर रोक, हरियाणा सरकार का फैसला

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):हरियाणा सरकार ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा कफ सिरप का उत्पादन बंद करने का फैसला किया हैउन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद अगर कुछ गलत पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी .रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा खाद्य और औषधि प्रशासन ने कंपनी के कफ सिरप वाले निर्माण संयंत्र में खामियां बताई हैं बताया जा रहा है कि सिरप के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मटेरियल की क्वालिटी टेस्टिंग नहीं की जा रही है.जांच के दौरान अधिकारियों को सोनीपत स्थित कंपनी में 12 गड़बड़ियां मिली हैं 

जिसे देखते ह हुए निर्णय लिया गया है कि इनका कुल उत्पादन बंद कर दिया जाए।  हरियाणा स्टेट ड्रग अथॉरिटी ने कंपनी को 7 दिन में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है,और पूछा है कि उसका मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द क्यों न किया जाएडब्ल्यूएचओ ने परामर्श दिया कि सभी देश मरीजों को और नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए इन उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाएं। 

Comments (0)
Add Comment