आतंकी फंडिंग के मामले में महाराष्ट्र में हो रही बड़ी कार्रवाई, ठाणे में हुई छापामारी

(न्यूज़लाइवनाउ-Maharashtra) महाराष्ट्र के ठाणे में आतंकी फंडिंग के मामले में संदिग्धों के घरों में छापामारी हुई।

महाराष्ट्र ATS और ED ने ठाणे जिले के पडघा के आतंकी फंडिंग मामले के संदिग्ध के यहाँ छापामारी की और साथ ही कई घरों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही ईडी संदिग्ध धन प्रवाह और वित्तीय लेन-देन की पड़ताल में जुटी हुई है।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र ATS और ED ने गुरुवार सुबह छापेमारी शुरू कर दी थी। अधिकारी का कहना है कि, “यह कार्रवाई पहले के अभियानों के आधार पर की जा रही है। पहले पडघा के बोरिवली गांव में छापेमारी की गई थी। कई संदिग्धों के घरों की तलाशी ली जा रही है और ईडी संदिग्ध पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है। इस दौरान ATS केंद्रीय जांच एजेंसी का सहयोग कर रही है।”

22 व्यक्तियों के घरों में छापेमारी

महाराष्ट्र ATS ने पडघा के बोरिवली में 22 व्यक्तियों के घरों में छापेमारी की है, जिसमें 19 फोन जब्त किए गए हैं। स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य साकिब नचन के साथ कई संदिग्ध व्यक्ति और इस प्रतिबंधित संगठन से सहानुभूति रखने वाले लोग मौजूद थे।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

ATSEDmaharashtraThane