Delhi में मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे लगी भीषण आग, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे शनिवार शाम को डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में धुंआ ही धुंआ फैल गया। सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इससे आश्रम से फरीदाबाद जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया।

दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि आग लगने की वजह से आश्रम से अपोलो अस्पताल जानेवाले मथुरा रोड पर भी यातायात प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़े: India Rural Demand: इस साल इकोनॉमी को मिलेगा गांवों से समर्थन, इन कारणों से तेज होगी 2024 में रूरल डिमांड

जानकारी के मुताबिक, लकड़ियों और पेड़ की पत्तियों का कूड़ा होने से आग और धुंआ तेजी से फैल गया। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारों से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह डंपिंग ग्राउंड पीडब्ल्यूडी का है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

#DelhiDelhi fireDelhi PoliceDelhi traffic policeMathura road