(न्यूज़लाइवनाउ-Israel-Hamas War) हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के दौरान अब तक कुल मिलाकर गाजा और वेस्ट बैंक में 704 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हो चुके है. वहीं इजरायल में 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 3800 घायल है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हमास ने इजरायली नागरिकों को अगवा भी किया है और कई लोगों को मार भी चुका है.
मिडिल ईस्ट में इजरायल और फलस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है. गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को तड़के सुबह हमला कर दिया. सबसे पहले उन्होंने इजरायल में 5000 हजार रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजरायल में घुस गए हैं.
हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच UAE ने इजरायल का युद्ध में समर्थन भी किया. UAE एकमात्र इस्लामिक देश है, जिसने इजरायल को युद्ध में समर्थन दिया है. इसके अलावा अमेरिका, यूके, फ्रांस और भारत सरीखे देश इजरायल का समर्थन कर चुके हैं.
हमास की तुलना ISIS से की
वहीं एक संबोधन में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है लेकिन खत्म हम करेंगे. उन्होंने हमास की तुलना ISIS से भी की. उन्होंने कहा कि इजरायल युद्ध में है. हम यह युद्ध नहीं चाहते थे. इसे सबसे क्रूर तरीके से शुरू किया गया था. हालांकि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया, लेकिन इजरायल इसे खत्म कर देगा.
इजरायली सेना ने कल जानकारी भी दी थी कि उन्होंने गाजा पट्टी के बॉर्डर के पास अपना नियंत्रण बना रहे हैं. वहीं इस दौरान इजरायली सेना ने हमास के लगभग 500 से ज्यादा ठिकानों पर हमला भी किए. वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को गाजा पट्टी की ‘‘पूर्ण घेराबंदी’’ का आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन व ईंधन नहीं पहुंचने दें.