अरुणाचल में LAC के पास ‘ड्रैगन’ की नई चाल, एलएसी पर चीनी सैनिकों को स्पेशल ट्रेनिंग, भौगोलिक नक्शे में बदलाव की तैयारी या किसी बड़ी साजिश की नापाक हसरत

चीन ने अरुणाचल प्रदेश कई के स्थानों के नाम को बदला कर अपनी भविष्य की रणनीति की तरफ इशारा कर दिया है. पहले तो चीन की तरफ से किसी भी बयान में अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर बात करता था।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): चीन ने अरुणाचल प्रदेश कई के स्थानों के नाम को बदला कर अपनी भविष्य की रणनीति की तरफ इशारा कर दिया है. पहले तो चीन की तरफ से किसी भी बयान में अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर बात करता था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि या तो य ह तैयारी अपने भौगोलिक नख्शे में बदलाव करने की है या जमीन पर किसी बड़ी साज़िश की तैयारी भी हो सकती है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अरुणाचल प्रदेश में LAC के पास चीन अपने बॉर्डर डिफेंस ब्रिगेड के सैनिकों को स्पेशल तौर पर फैसऑफ ड्रिल की ट्रेनिंग दे रहा है। किबिथु के दूसरी ओर 15-15 दिन की अनआम्र्ड कांबेट ट्रेनिंग जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले बैच की ट्रेनिंग सात दिन पहले शुरू हुई है और कुल 1800 सैनिकों को ट्रेनिंग दी जानी है। खास बात तो यह है कि पूरी ट्रेनिंग बॉर्डर डिफेंस ब्रिगेड के सीनियर अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं। वैसे तो हर साल ट्रेनिंग में फायरिंग और बाकी ड्रिल ही हुआ करती थी, लेकिन इस साल से अनआम्र्ड कांबेट ट्रेनिंग को ज़्यादा फोकस किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि यह ट्रेनिंग एरिया भारतीय इलाके किबिथु के दूसरी ओर है।

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में उस इलाके का दौरा किया था और चीन को अपने अंदाज में संदेश भी दे दिया था। चीन बड़ी तेजी में अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में लगा है। जानकारों की मानें तो चीन अभी किसी भी तरह के बड़े विवाद में फिलहाल नहीं पडऩा चाहता है, क्योंकि अगर किसी भी तरह के फेसऑफ जैसी स्थिति खड़ी होती है, तो उसके इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट का काम बाधित हो सकता है। ऐसे में चीन पेट्रोलिंग पर भी बड़ा संभल कर निकल रहा है कि कहीं भारतीय सेना के साथ आमना-सामना न हो जाए। हाल ही में चीन ने अपनी बॉर्डर डिफेंस फोर्स के लिए 26000 कोल्ड वेपन की खरीदी का ऑर्डर दिया है, लेकिन उसके इस्तेमाल को भी सीमित करने के लिए अनआम्र्ड कांबेट ड्रिल के लिए सैनिकों को ज़्यादा तैयार किया जा रहा है।

ChinaIndiapoliticsterrorism