NIA ने खालिस्तानी आतंकी Gurpatwant Singh Pannun की संपत्ति जब्त की


(न्यूज़लाइवनाउ-Chandigarh) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता Gurpatwant Singh Pannun के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एनआईए ने चंडीगढ़ और अमृतसर में उसकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं. पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और NIA ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है.

खालिस्तान समर्थक Gurpatwant Singh Pannun ने हाल ही में कनाडा में रह रहे हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता Gurpatwant Singh Pannun के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एनआईए ने चंडीगढ़ और अमृतसर में उसकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं. पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और NIA ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है.

कनाडा में रहकर पन्नू भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है. एबीपी न्यूज के पास पन्नू का डोजियर मौजूद है. भारत में पन्नू के खिलाफ देशविरोधी साजिश समेत कुल 7 केस दर्ज हैं जिसका ब्योरा दिया गया है. कनाडा को भी पन्नू के गुनाहों की जानकारी कई बार दी गई है लेकिन कनाडा ने आतंकी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की.

चंडीगढ़ में एनआई ने खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के सेक्टर 15 वाले घर को जब्त किया है. लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाल पन्नू की चंडीगढ़ की एक कोठी का एक चौथाई हिस्सा है जिसे जब्त किया गया है. एनआईए की टीम लगभग आधा घंटा यहां मौजूद रही और घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया. इसी तरह अमृतसर के खानकोट गांव में पन्नू की 46 कनाल एग्रीकल्चरल लैंड जब्त की गई.

Gurpatwant Singh Pannuterrorism