निक्की मर्डर केस: पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश, पुलिस की गोली से घायल होकर दबोचा गया आरोपी

(न्यूज़लाइवनाउ-Noida) सिरमा चौराहे पर हुई पुलिस और आरोपी विपिन के बीच झड़प में गोली विपिन के पैर में लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और पुलिसकर्मियों ने उसे फिर से काबू में कर लिया।

ग्रेटर नोएडा में पत्नी को जिंदा जलाने वाला आरोपी विपिन, वारदात के दौरान प्रयोग किए गए ज्वलनशील पदार्थ को कासना इलाके में छिपाकर रखे हुए था। गिरफ्तारी के बाद रविवार को पुलिस सबूत जुटाने के मकसद से उसे उस स्थान पर ले गई थी। पुलिस उसी सामान को बरामद करना चाहती थी, जिसका इस्तेमाल निक्की को आग के हवाले करने में हुआ था। इसी दौरान विपिन ने न केवल पुलिस गिरफ्त से छूटने की कोशिश की, बल्कि हथियार छीनने का प्रयास भी किया।

उसने पुलिसकर्मियों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली उसके पैर में जा लगी। गोली लगते ही आरोपी ढेर हो गया और पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया।

DCP ने सुनाई पूरी घटना

डीसीपी साद मियां खान ने एनडीटीवी को बताया कि निक्की हत्या कांड में गिरफ्तार विपिन को ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए कासना ले जाया गया था। लेकिन मौके पर उसने पुलिस की पिस्तौल हथियाने और भागने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस की जवाबी गोली से वह घायल हुआ।

डीसीपी ने बताया कि जांच में इस्तेमाल किया गया ज्वलनशील पदार्थ पुलिस ने बरामद कर लिया है। तमाम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपी किसी भी तरह से बच न सके। पुलिस इस केस में स्पीडी ट्रायल करवाने की दिशा में काम कर रही है।

विपिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब मीडिया ने सवाल किए तो शुरुआत में उसने साफ कहा कि उसे कोई अफसोस नहीं है और हत्या से इंकार कर दिया। उसने दावा किया— “मैंने नहीं मारा, पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं, वह खुद मरी है।”

हालांकि थोड़ी देर बाद ही जब फिर पछतावे का सवाल पूछा गया तो उसने स्वीकार किया— “हां, मुझे गहरा पछतावा है… मेरी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है।”

गौरतलब है कि 28 वर्षीय निक्की को उसके पति विपिन और ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर जिंदा जलाने का आरोप है। लगभग 36 लाख रुपये की डिमांड को लेकर यह हत्या की गई थी। आरोपी विपिन भाटी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

encounterGreater NoidaMurder caseNikki Murder Case