Nirmala Sitharaman attack on KCR: तांत्रिकों के कहने पर KCR ने बदला TRS का नाम, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का तेलंगाना CM पर निशाना

केसीआर पर सीतारमण का सबसे बड़ा हमला, कहा- तांत्रिकों की सलाह पर TRS का नाम बदला।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नऊ): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केसीआर ने तेलंगाना के लोगों को धोखा दिया है और ‘तांत्रिकों’ की सलाह पर अपनी पार्टी टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया है।  केसीआर ने दशहरे के दिन 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपनी पार्टी का नाम बदला है। नई दिल्ली के नेहरू मेमोरियल संग्रहालय में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (आईबीबीआई) के छठे स्थापना दिवस समारोह के दौरान सीतारमण ने केसीआर को घेरते हुए कहा कि ‘सत्ता में आने पर टीआरएस ने कहा था कि सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण होगा, लेकिन 2014 से 2018 तक, टीआरएस सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं थी।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 में जब तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था, तब यह राजस्व अधिशेष वाला राज्य था। इधर सब्जियों पर मंहगाई की मार की खबरों आने के बाद निर्मला सीतारमण शनिवार की शाम को खुद सब्जी मंडी पहुंचीं।मंत्री ने कहा कि ‘केसीआर ने तांत्रिकों और अंकशास्त्रियों की सलाह पर सचिवालय जाना बंद कर दिया।

Comments (0)
Add Comment