न्यूज़लाइवनाउ – महाभारत में श्रीकृष्णा का रोल निभाकर फेमस हुए नीतीश भारद्वाज इन दिनों पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर ने पत्नी स्मिता घाटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नीतीश ने पत्नी पर मेंटल टॉर्चर के आरोप भी लगाए हैं.
Nitish Bharadwaj News: नीतीश भारद्वाज ने पत्नी पर आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नीतीश का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें बेटियों से मिलने नहीं देती हैं.
पत्नी पर लगाए इल्जाम
Free Press Journal, के मुताबिक, नीतीश ने बुधवार को भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से मदद मांगी है. नीतीश ने पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उनकी शिकायत में लिखा है कि स्मिता संग लंबी शादी के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी स्मिता ने 2019 में मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी और उनका केस अभी तक पेंडिंग है.
इसी के साथ उन्होंने अपनी IAS पत्नी स्मिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उन्हें (नीतीश ) को बेटियों देव्यानी और Shivranjani से मिलने नहीं देती हैं और न ही बात करने देती हैं. स्मिता कथित तौर पर उनकी (नीतीश ) बेटियों का स्कूल चेंज करती रहती हैं. इसकी वजह से नीतीश की मेंटल कंडीशन पर असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़े: जैसे ही तबियत ठीक हुई श्रेयस तलपड़े ने की काम पर वापसी, हार्ट अटैक के बाद का हाल बताया
बता दें कि नीतीश ने दो शादियां की, लेकिन उनकी दोनों शादियां चली नहीं. पहली शादी उन्होंने 1991 में की थी. मोनिषा पाटिल संग उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू की थी, लेकिन ये शादी 2005 में टूट गई. इसके बाद नीतीश ने स्मिता संग शादी की. नीतीश और स्मिता की शादी 2009 में हुई थी. दोनों के जुड़वा बेटियां हैं.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए नीतीश ने कहा था- मैं बस इतना कह सकता हूं कि कभी-कभी तलाक मौत से भी ज्यादा दर्दनाक हो सकता है. जब फैमिली टूटती है तो बच्चे ही सबसे ज्यादा परेशान होते हैं. तो पेरेंट्स के तौर पर हमें इसका भी ख्याल रखना होता है कि वो ज्यादा परेशान न हों.
वर्क फ्रंट पर नीतीश को श्रीकृष्णा के रोल के लिए जाना जाता है. नीतीश को बीआर चोपड़ा की महाभारत में देखा गया था, जहां उन्हें बहुत पसंद किया गया. पिछली बार उन्हें फिल्म केदारनाथ में देखा गया था. केदारनाथ में वो एक्ट्रेस सारा अली खान के पिता के रोल में थे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।