भारत के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत, कनाडा द्वारा ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में लगाए गए भारत पे आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं

(न्यूज़लाइवनाउ-Canada) कनाडाई सरकार की तरफ से बयान तब आया, जब ग्लोब एंड मेल नामक समाचार पत्र ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए गए थे. अब ट्रूडो सरकार का कहना है इस बारे में उसे अभी कोई जानकारी तक नहीं है.

कनाडा सरकार एक बार फिर से भारत के सामने बेनकाब हो गया है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े मामले पर कनाडा को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. ट्रूडो सरकार ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर जो आरोप लगाए गए उससे जुड़ा कोई भी सबूत मौजूद नहीं है. साथ ही ट्रूडो सरकार ने कहा कि इस बारे में उसे अभी कोई जानकारी तक नहीं है.

भारत का रुख हरदीप सिंह निज्जर हत्या पर जिससे भारत और कनाडा के रिश्तों पर पड़ा प्रभाव

भारत ने कनाडा द्वारा लगाए गए निज्जर की हत्या के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. भारत ने कहा था कि कनाडा ने अपने यहां खालिस्तानी गतिविधियों पर लगाम लगाने में असफलता दिखाई है.

वहीं ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया कि कनाडा के पास भारतीय अधिकारियों को आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाले सबूत हैं. अखबार ने भारतीय पीएम समेत कई बड़े लोगों पर बिना सबूत आरोप लगाए. अब इस रिपोर्ट के बाद कनाडा सरकार ने सफाई दी है कि उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं जो भारतीय अधिकारियों को सीधे तौर पर इस मामले में दोषी ठहराते हो.

ये भी पढ़े: भारत ने दिया करारा जवाब निज्जर की हत्या की साजिश वाली कनाडा की रिपोर्ट पर

ट्रूडो के भारत के खिलाफ दिए गए बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इसके परिणामस्वरूप भारत ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को निलंबित कर दिया और राजनयिक गतिविधियों में कटौती की. इसका असर दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार समझौतों पर भी पड़ा.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

CanadaCanada India RelationsIndiaInternational newsJaishankarPrime Minister Modi