(न्यूज़लाइवनाउ-India) हालही में विषाधिकार का नोटिस ख़ारिज किया गया शाह के खिलाफ। कांग्रेस सरकार द्वारा अमित शाह पे लगाए गए विषाधिकार हनन के प्रस्ताव को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने ख़ारिज कर दिया है।
राहुल गाँधी ने लगाया आरोप
आज संसद का दूसरा सत्र चल रहा है और उसमे भी बवाल खड़ा हो उठा। हालही में राहुल गाँधी ने आरोप लगाया की उनको बोलने ही नहीं दे रहे है संसद में। पिछले बुधवार को ओम बिरला ने राहुल गाँधी को ठीक आचरण करने के लिए कहा था संसद में जिसपे राहुल गाँधी ने आज आरोप लगा दिया।
ये भी पढ़े: Meerut: सौरभ हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे, मेरठ जेल में मिली सजा
टीएमसी सांसद ने दिया अजीब बयान
टीएमसी सांसद का एक अजीब बयान सामने आया बीजेपी के नेता के बेटे पे हुए हमले को लेकर। उनका कहना है, “पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है। यदि आप केंद्र सरकार की NCRB रिपोर्ट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश में क्या हालात हैं और पश्चिम बंगाल की क्या हालत है।”
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।