STF के एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना

गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ में मार गिराया है। दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ में मार गिराया है। दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। दुजाना पर 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे अर्से से अनिल दुजाना को तलाश रही थी। दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भी उसने अपने खौफ साम्राज्य बना रखा था। अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा का रहनेवाला था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनिल दुजाना का काफी खौफ था।

2012 में अनिल दुजाना जेल गया था और 2021 में वह जेल से छूटकर आया था। लेकिन जेल से छूटने के बाद भी उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना जारी रखा। जेल से निकलने के बाद भी कई आपराधिक मामलों में वह संलिप्त रहा। उसपर कई मामले भी दर्ज किए गए थे। यूपी एसटीएफ को ऐसी खुफिया सूचना मिली थी कि अनिल दुजाना मेरठ के एक गांव में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आनेवाला है। इसी खबर पर एसटीएफ ने घेराबंदी की। एसटीएफ की टीम से खुद घिरा देख अनिल दुजाना ने गोलीबारी शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक अनिल दुजाना अकेले स्कार्पियो गाड़ी में सवार था और वह मेरठ अपने गुर्गों से मिलने जा रहा था। एसटीएफ पर दुजाना की तरफ से कुल 15 राउंड फायरिंग की गई जबकि एसटीएफ की तरफ से 6 राउंड फायरिंग की गई। एनकाउंटर में दोनों तरफ से कुल मिलाकर 21 राउंड फायरिंग हुई।

अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर) के बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है। उसपर कुल 62 मामले दर्ज हैं जिसमें से 18 मामले हत्या से जुड़े हैं। हाल ही में गौतमबुद्ध नगर के जो गैंगस्टर्स की लिस्ट सामने आई थी उसमें अनिल दुजाना का नाम भी था। जानकारी के मुताबिक सुंदर भाटी पर AK47 से अनिल दुजाना ने ही फायरिंग करवाई थी।

#Delhi#UttarPradeshCM Yogicrimedeathpolice