(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : OnePlus 7 को भी OnePlus 7 Pro के साथ 14 मई को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल कल यानी 4 जून से शुरू हो चुकी है। इसे आप Amazon.in, oneplus.in और OnePlus के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं। OnePlus 7 को इस्तेमाल करने के बाद यह मुझे परफॉर्मेंस के मामले में भारतीय टीम के कप्तान और हर फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बेट्समैन विराट कोहली की तरह ही लगा है। कैमरा हो या फिर बैटरी हो, सुपर फास्ट परफॉर्मेंस के साथ यह हर फील्ड में विराट कोहली जैसा लगता है। मैं OnePlus 7 के बारे में ऐसा क्यों कह रहा हूं आप इस रिव्यू को पढ़ने के बाद खुद समझ जाएंगे।
OnePlus ने अपने Never Settle प्रॉमिस को बरकरार रखते हुए इस फ्लैगशिप डिवाइस को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। पिछले 5 साल से कंपनी ने कई बेहतरीन फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किए हैं। यह फ्लैगशिप डिवाइस दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ ही लेटेस्ट Oxygen OS 9.5 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको OnePlus के अन्य डिवाइस की तरह ही प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा।OnePlus 7 दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। OnePlus 7 के 6GB+128GB वेरिएटं की कीमत Rs 32,999 है और यह केवल मिरर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आता है। OnePlus 7 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 37,999 है और यह दोनों कलर ऑप्शन्स मिरर ग्रे और रेड में उपलब्ध है।