Operation Sindoor: भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने की अहम् बैठक, अपने घर बुलाया भारत के BSF, NSA और IB के चीफ को

(न्यूज़लाइवनाउ-India) भारत और पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने की अहम् बैठक, अपने घर बुलाया भारत के BSF, NSA और IB के चीफ को।

90 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया

भारत जिस तरीके से निरंतर पाकिस्तान पे एयर स्ट्राइक और अटैक कर रहा उसको देखते हुए पाकिस्तान बौखला गया है। भारत और पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने की अहम् बैठक, अपने घर बुलाया भारत के BSF, NSA और IB के चीफ को। ऑपरेशन सिन्दूर के चलते भारत ने पाकिस्तान के 90 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है जिससे पाकिस्तान और ज्यादा चिंता में डूब गया है।

युद्द के बीच भारत के गृहमंत्री अमित शाह से आईबी चीफ और एनएसए अजीत डोभाल अमित शाह के घर उनसे मिलने पहुंचे। मीटिंग भारत और पाकिस्तान के बीच में चल रहे तनाव को लेकर होगी। आईबी चीफ और एनएसए अजीत दोनों ही गृहमंत्री अमित शाह से चल रही स्थिति को लेकर बात करेंगे।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Air StrikeAmit ShahBreaking newsBSFIndiaMODInewslivenownlnmediaOperation SindoorPakistan Attackterrorism