(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मंदिर परिसर में दलित लड़के के प्रवेश करने पर DMK नेता डी मनिकाम को गाली देना भारी पड़ गया है। DMK ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। DMK के जनरल सेक्रेटरी दुरैमुरुगन ने आज एक बयान जारी करके ये जानकारी दी है। तमिलनाडु के सलेम साउथ जिले में डीएमके नेता डी मनिकाम ने एक दलित लड़के को केवल इसलिए गालियां दी थीं क्योंकि वह लड़का सलेम कंथमपट्टी के मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जब ये मामला सामने आया तो डीएमके पार्टी ने नेताजी को सस्पेंड करने में ही भलाई समझी क्योंकि ये मुद्दा अगर तूल पकड़ता तो पार्टी की छवि को काफी नुकसान पहुंचता। आखिर किसी व्यक्ति को उसकी जाति को ध्यान में रखते हुए मंदिर में घुसने से कैसे रोका जा सकता है?
वहीं एक खबर ये भी है कि तिरुवण्णामलै जिले में दलित समुदाय (अनुसूचित जाति) के लोगों को 80 साल से अधिक समय के बाद 200 साल पुराने मंदिर में प्रवेश मिला है। अभी तक वह मंदिर में प्रवेश से रोक दिए गए थे। तिरुवण्णामलै जिला प्रशासन ने अनुसूचित जाति के एक समुदाय के 300 से अधिक लोगों को मंदिर में एंट्री कराई और इस दौरान काफी सुरक्षा सख्त रही।