उरी हमले के बाद भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर अटैक कर सकता है. खुफिया एजेंसियों की जानकारियों के अमुसार, पाकिस्तान ये हमला एलओसी या सीमावर्ती इलाकों में ना करके भारत के भीतरी इलाकों में कर सकता है.
भारत के भीतरी इलाकों को निशाना बनाने के पीछे पाकिस्तान की रणनीति ये है कि इन हमलों से उस पर सीधे तौर पर आरोप नहीं लगाया जा सकता. इस प्रकार के हमले कर पाकिस्तान अपनी सेना को दोषमुक्त करने की कोशिश में है. इसके साथ ही सोमवार को हुई पाकिस्तानी सांसदों की बैठक में फैसला किया गया कि अगर भारत पाकिस्तान का पानी रोकता है कि युद्ध पर भी विचार किया जा सकता है.
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को नकारने वाले पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने सोमवार को सभी संसदीय नेताओं के साथ विशेष बैठक की अध्यक्षता की. नवाज शरीफ ने ये भी कहा कि पूरा देश भारतीय आक्रमणता के खिलाफ एकजुट खड़ा है. विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कश्मीर और नियंत्रण रेखा की हालिया स्थिति के बारे में बैठक में शामिल सदस्यों को अवगत कराया.