(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) पाकिस्तान ने SAARC के ठप होने का दोषी भारत को ठहराया और भारत के खिलाफ फिर से एक बार जहर उगला।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया की SAARC के ठप होने का दोषी भारत है. दूसरी और पाकिस्तान हालही में बांग्लादेश और चीन के साथ नई रीजनल ग्रुपिंग का प्लान त्यार कर रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव हो गया था जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा की, ” भारत की वजह से यह संगठन लगभग निष्क्रिय हो गया है, जबकि यह पूरे क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.”
पाक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन अन्दराबी ने आगे कहा की, “भारत लगातार SAARC प्रक्रिया को रोकता आया है और इसी कारण यह संगठन अपनी असली भूमिका निभाने में असमर्थ है. नई दिल्ली अक्सर इस बात का गलत प्रचार करती है कि SAARC इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रहा क्योंकि आयोजन इस्लामाबाद में होना था. “
पाकिस्तान का ये भी मानना है की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि भारत ने 1990 के दशक के दौरान भी सार्क सम्मेलन को आगे बढ़ने से रोक दिया था।
एक नए गढ़बंधन की कोशिश
इन सभी के बीच पाकिस्तान बांग्लादेश और चीन के साथ नई रीजनल ग्रुपिंग का प्लान त्यार कर रहा है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन मिलकर एक नए South Asia Regional Group के गठन की कोशिश कर रहे हैं। इसे भारत की क्षेत्रीय पकड़ कमजोर करने की चाल माना जा रहा है। बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भी संकेत दिया है कि ढाका इस नए गठबंधन की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।