LOC पर पाकिस्तान की नापाक साजिश, सेना ने एक घुसपैठिये को किया ढेर

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में रविवार को सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है।जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने 8-9 अप्रैल की दरमियानी रात को आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी नियंत्रण रेखा के पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्ट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जवानों की फायरिंग में एक घुसपैठिया वहीं पर ढेर हो गया।

कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जम्मू के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने सीमा पर हुई तारबंदी के पास संदिग्ध आवाजाही देखी। थोड़ी देर इस आवाजाही पर निगरानी करने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने इन संदिग्धों को चेतावनी दी जो तारबंदी के बहुत नजदीक आ चुके थे। चुनौती देने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक घुसपैठिया वहीं पर ढेर हो गया, वहीं दो को जख्मी कर पकड़ लिया है। सेना की तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब सवा दो बजे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। जबकि बाकी घुसपैठिए सीमा पर हुई तारबंदी के पास के जंगलों में निकल भागे। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

crimedeathterrorism