Bigg Boss 7 Telugu के विनर बने पल्लवी प्रशांत, कौन हैं पल्लवी प्रशांत?

न्यूज़लाइवनाउ – बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा शो में से एक हैं. इस समय जहां हिंदी बिग बॉस 17 दर्शकों का दिल जीत रहा है. तो वहीं बिग बॉस 7 तेलुगू को अपना विनर मिल गया है. बिग बॉस तेलुगू के इस सीजन के विनर पल्लवी प्रशांत बने हैं. उन्होंने पूरे सीजन में अपनी रियल पर्सनेलिटी दिखा लोगों का दिल जीत लिया है.

Bigg Boss 7 Telugu: बिग बॉस 7 तेलुगू का ग्रैंड फिनाले हो गया है. शो को इस सीजन का विनर मिल गया है. इस सीजन को पल्लवी प्रशांत ने अपने नाम किया है. एक कॉमन मेन होकर पल्लवी ने दर्शकों का दिल जीता. बिग बॉस 7 तेलुगू का ये सीजन काफी मजेदार रहा है. शो में खूब ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और इमोशनल देखने को मिले. शो को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. शो का ग्रैंड फिनाले भी काफी मजेदार रहा. शो के 5 फाइनिस्ट को हरा कर पल्लवी ने विनर का खिताब अपने नाम किया है.

35 लाख रुपये प्राइज मनी मिला

अमरदीप चौधरी, अर्जुन अंबती, प्रियंका जैन, शिवाजी, पल्लवी प्रशांत और प्रिंस यावर शो के 6 फाइनलिस्ट बने थे. जिसमें से इन पांचो का हरा कर पल्लवी प्रशांत को सबसे ज्यादा वोट मिले. पल्लवी जहां शो के विनर बने तो वहीं शो के फर्स्ट रनरअप अमरदीप चौधरी रहे. पल्लवी प्रशांत को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ ही 35 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली.

ये भी पढ़े: रवि तेजा की फिल्म ‘Mr Bachchan’ का पोस्टर हुआ रिवील, ईगल में नजर आएंगे रवि तेजा

बता दें कि,बता दें कि, पल्लवी प्रशांत तेलांगाना के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. पल्लवी एक किसान है. लेकिन इस सीजन में उन्होंने अपने कॉमन मैन होकर भी घर-घर में अपना नाम बना लिया है. बिग बॉस 7 में पल्लवी की जर्नी काफी उतार चढ़ाव भरी रही लेकिन उन्होंने अपनी असली पर्सनेलिटी के जरिए दर्शकों की दिल जीता. पल्लवी ने शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दे इस सीजन को अपने नाम किया.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Amardeep ChoudharyBIgg Boss 7Bigg Boss 7 TeluguPallavi Prashanth