पति की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी पत्नी एंव चचेरा भाई को किया पुलिस ने गिरफ्तार,कत्ल चाकू बरामद

(न्यूज़ लाइव नाउ – crime): थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत आवेदक सुनील देव पाण्डेय पुत्र स्व० मुनेश्वर देव पाण्डेय निवासी बुडहरकला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गयी कि बीती रात्रि में बृजेश देव पाण्डेय पुत्र दीपू निवासी उत्तर मोहाल कस्बा रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष की उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी है।

उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-946/2022 धारा 302, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ० यशवीर सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज की पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस टीम द्वारा अथक लगन व प्रयास से धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त 02 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1- विकास देव पाण्डेय पुत्र अनिल देव पाण्डेय,निवासी बुडहरकला थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 2- आराधना पाण्डेय पत्नी स्व0 बृजेश देव पाण्डेय,निवासी बुडहरकल थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-02.01.2023 को सुबह समय 07.55 बजे बिच्छी गांव के सामने नेशनल हाईवे के पास गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शूदा अभियुक्तगण से पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया। उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

विवरण पूछताछ- पूछताछ में अभियुक्त विकास देव पाण्डेय द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरा अपनी चचेरी भाभी आराधना पाण्डेय से लगभग 02 साल से प्रेम सम्बन्ध था जिसका शक बृजेश देव पाण्डेय को गया था। जिसको लेकर मेरी प्रेमिका अराधना पाण्डेय को उसका पति काफी मारता-पीटता था। उपरोक्त घटना का अंजाम मै व अराधना द्वारा मोबाइल पर प्लानिंग कर दिनांक 30.12.2022 की रात्रि को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया।