Patna में BJP नेताओं पे लाठीचार्ज, 1 बडा एक्शन, सिग्रीवाल क्या बोले

(न्यूजलाइवनाउ-Patna) Patna के DM और SP को लोक सभा स्पीकर ने दिल्ली तलब किया है। 

13 जुलाई को Patna में विधान सभा के घेराव करने जा रहे BJP के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था जिसमे सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को भी चोट आई थी। 

पुलिस की लाठी से सांसद भूरी तरह से घायल हो गए थे। ये मामला लोक सभा में उठा था तो वही सांसद ने लोक सभा के स्पीकर से शिकायत की थी। 

Patna: सिग्रीवाल ने क्या कहा था?

सिग्रीवाल ने कहा था की, “वो सांसद है और ये सब जानते हुए जानभुज कर लाठी चार्ज किया गया।”

इस पूरे मामले में Patna के DM और SP को लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला ने तलब किया है। इस लाठी चार्ज का यह कारण था की Patna में BJP नेताओं के प्रोटेस्ट पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। 

दरअसल ये मामला 13 जुलाई से जुड़ा है जहा, 13 जुलाई को नीतीश सरकार के खिलाफ BJP का प्रोटेस्ट हुआ था। उसी दौरान लाठीचार्ज में घायल हुए थे MP जनार्दन सिग्रीवाल। BJP के पोर्टेस्ट पर Patna पुलिस ने किया था लाठीचार्ज जहा पे महिलाओ तक नही छोड़ा गया। 

BJP सांसद की शिकायत पर स्पीकर ने लिया एक्शन। साथ ही उस दौरान न तो महिलाओ को बक्शा गया और न हि MP/MLA को बक्शा गया था। 

Patnapolitics